69000 शिक्षक भर्ती : हाई कोर्ट की फटकार के बाद अब सरकार समायोजन नीति पर फिर से विचार करेगी

Sarkar karegi phir se samayojan niti par vichar

69000 शिक्षक भर्ती : हाई कोर्ट की फटकार के बाद अब सरकार समायोजन नीति पर फिर से विचार करेगी
Teacher Vacancy 2023

69000 शिक्षक भर्ती : यूपी सरकार को बड़ा झटका, करेगी समायोजन नीति पर विचार

69000 Teacher Vacancy Review

69000 शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट के द्वारा सरकार को जिस प्रकार आरक्षण के मामले को लेकर फटकार लगायी है, ऐसा लगता है कि सरकार अपने सारी गलतियों को सुधारने का प्रयास करेगी। कोर्ट ने सरकार को इन 69000 चयनीति शिक्षकों के लिए समायोजन की नीति बनाने की स्वतंत्रता दी है। जिस पर सरकार गम्भीरता से विचार कर रही है।

69000 शिक्षकों के साथ-साथ कोर्ट ने जिस प्रकार 6800 चयनीत शिक्षकों की सूची भी रद्द कर दी है। इन दोनों विषयों पर कोर्ट ने सरकार को तीन महीने के अन्दर कोई समायोजन नीति या कोई और रास्ता निकालने की स्वतंत्रता दी है, जिस पर सरकार और सरकार के आलाकमान अधिकारी गम्भीरता से विचार कर रहे हैं।

उम्मीद है कि तय समय के अन्दर जल्द ही इस विषय पर कोई न कोई रास्ता सरकार अवश्य नीकालेगी।

69000 Teacher Vacancy : may be selected new condidate for teacher

नये उम्मीदवार की भी शिक्षकों के रूप में नियुक्ति हो सकती है

जहाँ तक मेरा मानना है कि सरकार द्वारा जिस प्रकार आरक्षण के नियमों को ताक पर रख कर चयन सूची जारी की गयी थी और इस आरक्षण नीति से जिन उम्मीदवारों का चयन नहीं हो पाया था, यदि आरक्षण के नियमों का सही से पालन किया जाये तो हो सकता है कि कुछ नये उम्मीदवार जिनका चयन आरक्षण के नियमों में उल्लंघन के चलते नहीं हो पाया था, उनका चयन हो सके।

कुछ शिक्षक बाहर और कुछ अन्दर हो सकते हैं-

यदि सही से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुुए नई समायोजन नीति निष्पक्ष रूप से बनायी जाये तो हो सकता है कि कुछ नये उम्मीदवार जिनका चयन नहीं हो पाया था वो चयन सूची में शामिल हो सकते हैं और कुछ शिक्षक जो आरक्षण के नियमों का उल्लंघन करके नौकरी पायें हैं, उनकी नौकरी जा सकती है।

जो भी हो मैं अपने लेख के माध्यम से आपको अपडेट करता रहूँगा।

आप मेरे You Tube channel पर भी अपडेट पा सकते हैं-

www.youtube.com/LokParlok 

-Nand Lal Singh