विदेशों में पढ़ाई कैसे करें, इसके लिए कौन-कौन से टेस्ट होते हैं?

Issame kya kya hai- Standard test and language test, Compulsory Test for Study Sbroad, Test of English as a Foreign Language, International English Language Testing System, Graduate Management Admission Test, Scholastic Assessment Test, Graduate Record Examination, Medical College Admission Test, Test of English for International Communication, American College Test, CAE Test, Law School Admission, Test, Pearson Test of English इस विडियो में विदेशी शिक्षण संस्थानों एडमिशन कराने के लिए लिये जाने विभिन्न टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है, जिसके बारे में जानकर आप यदि विदेश में जाकर पढ़ाई का स्वप्न देख रहे हैं तो आप स्वयं निर्णय ले पायेंगे। हमारे अन्य वेबसाइट हैं- www.creativeresearch.in, www.youtube.com/Lokparlok

विदेशों में पढ़ाई कैसे करें,  इसके लिए कौन-कौन से टेस्ट होते हैं?
Education for Foreign Country

विदेशों में पढ़ाई कैसे करें,

इसके लिए कौन-कौन से टेस्ट होते हैं?

How to get Admission in Foreign Country for Various Education

 

-Nand Lal Singh, Prayagraj, U.P. (India)

प्रत्येक वर्ष भारत से विदेशों में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग तीन लाख के पार होती है, ऐसे में विदेश में तमाम संस्थाएं ऐसे छात्रों के लिए अपने-अपने स्तर से पढ़ाई के लिए व्यवस्था दे रही हैं। विदेशों में पढ़ाई करने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आपको विदेशों में नौकरी के अवसर तो मिलते ही हैं साथ में अपने देश में भी नौकरी की संभावनाएं काभी बढ़ जाती हैं और आपको जल्दी नौकरी मिल जाती है। शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ने और खुलापन आने से कई देश अपने यहां विदेशों छात्रों के लिए बेहतर मौके देने के लिए तैयार बैठे हैं।

Standard Test and Language Test- लेकिन विदेशों में पढ़ाई या एडमिशन के लिए कुछ स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट और लैंग्वेज टेस्ट (Standard Test and Language Test) पास करना बेहद अनिवार्य है। इन परीक्षाओं में आपका स्कोर विदेश शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के मौके को बढ़ता है। ये टेस्ट आपको स्कॉलरशिप और फेलोशिप के रूप में आर्थिक सहायता पाने की राह को भी आसान करते हैं। अब सवाल यह उठता है कि वे कौन-कौन से टेस्ट हैं जिनके पास करने के बाद आपका विदेशी शिक्षण संस्थनों में एडमिशन आसान हो जाता है, तो चलिए मैं आपको इस लेख के माध्यम से उन टेस्टों की जानकारी भी देता चलूं कि कौन से टेस्ट पास करने के बाद आप विदेश में पढ़ाई कर सकते हैं।

विदेशों में पढ़ाई के लिए अनिवार्य टेस्ट (Compulsory Test for Study Abroad)- विदेशी शिक्षण संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए मैं यहाँ पर आपको कुल नौ प्रकार के टेस्ट के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ जिनके माध्यम से आप विदेशों में पढ़ाई कर सकते हैं अर्थात विदेशी शिक्षण संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं।

विदेशी शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए छोटे-बड़े कुल 11 प्रकार के टेस्ट की जानकारी-

1-Test Of English As a Foreign Language (TOEFL)-

टॉफेल या विदेशी भाषा के रूप में अंग्रेजी भाषा का टेस्ट एक अंग्रेजी दक्षता परीक्षा है इस टेस्ट का स्कोर, अमेरिका सहित दुनिया के 130 देशों के संस्थानों में मान्य है। 8,000 से अधिक कॉलेज, विदेशी विश्वविद्यालय और संस्थान अंग्रेजी दक्षता के प्रमाणपत्र के वैध सबूत के रूप में टॉफेल स्कोर को स्वीकार करते हैं. यह टेस्ट मुख्य रूप से इंग्लिश रीडिंग, लिसनिंग, राइटिंग और स्पीकिंग ज्ञान के बारे में होता है। इसके लिए दुनियाभर के अधिकतर देशों में परीक्षा सेंटरों के माधयम से इंटरनेट बेस्ड टेस्ट लिया जाता है। यह परीक्षा एक अमेरिकी गैर-लाभकारी संगठन परीक्षा शैक्षणिक सेवा (ईटीएस) द्वारा आयोजित की जाती है, यह टेस्ट साल में 6 बार लिया जाता है। परन्तु इस टेस्ट का सबसे अच्छा समय अगस्त से लेकर दिसम्बर के बीच का होता है। जिसके लिए आपको 2 से 3 महीने पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इस को देने के लिए आप इसके अधिकारिक वेबसाइट  www.ets.org/toefl पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस टेस्ट को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आज के डेट में लगभग 8000 रुपये खर्च करने पड़ेगें।

2- International English Language Testing System  (IELTS)-

इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम उन छात्रों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय टेस्ट  है जो विदेशों में अपनी पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं। इस टेस्ट के जरिये विद्यार्थियों के अंग्रेजी ज्ञान को जांचा और परखा जाता है। यह भारतीय छात्रों के लिए एक विदेशी प्रवीणता परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन British Council, Cambrige University, ESOL और IDP Education, ऑस्ट्रेलिया द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। IELTS Test को भाषा के स्तर पर जैसे छात्रों के सुनने, पढ़ने, बोलने और लिखने के प्रमुख भाषा कौशल का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से निर्मित किया गया है। इस टेस्ट की स्कोर रिपोर्ट यूएस, ऑस्ट्रेलिया, यूके, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका के शैक्षणिक संस्थानों के अलावा कुछ अमेरिकी संस्थानों में भी मान्य है। इस IELTS टेस्ट का आयोजन प्रत्येक वर्ष 48 बार, 140 देशों में करीब 11 हजार से अधिक केन्द्रों पर किया जाता है। इसके लिए ध्यान रहे कि अगर आप यह परीक्षा एक बार दे चुके हैं, तो दूसरी बार देने के लिए आपको 90 दिनों का अन्तर रखना होगा। इसकी रजिस्ट्रेशन फीस लगभग 13-14 हजार रूपए है। इस टेस्ट को देने के लिए IELTS की वेबसाइट पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसे वेब पता है- www.ieltsidpindia.com

3- Graduate Management Admission Test (GMAT)- 

GMAT (ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट) एक विश्व लेबल पर स्वीकृत एमबीए प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से एमबीए उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग, शॉर्टलिस्ट और प्रवेश के लिए चुना जाता है। यदि आप विश्व के प्रसिद्ध टॉप बिज़नेस स्कूलों में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, तो ग्रेजुएट मैनेजमेंट टेस्टके द्वारा आप अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं। स्नातक प्रबंधन प्रवेश परिषद (GMAT-जीएमएसी,ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल) द्वारा आयोजित जीमैट एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है जो मात्रात्मक, विश्लेषणात्मक, लेखन और मौखिक परीक्षण के साथ-साथ एमबीए उम्मीदवार के पढ़ने के कौशल का परीक्षण करता है।

विश्व में लगभग 2000 ऐसे टॉप बिज़नेस स्कूल हैं, जहां GMAT Test की स्कोर रिपोर्ट मान्य है। इस परीक्षा की स्कोर रिपोर्ट 5 साल तक के लिए मान्य रहती है। यदि आप इस टेस्ट का हिस्सा होना चाहते हैं तो आप साल में किसी भी समय इस टेस्ट के लिए इसके वेबसाइट www.mba.com पर जाकर अपना नाम पंजिकृत कर सकते हैं। इस टेस्ट को देने के लिए लगभग 18 हजार की रजिस्ट्रेशन फीस लगती है। हां ध्यान रहे कि आगे आने वाले समय में इस फीस की राशि कम ज्यादा हो सकती है। इस टेस्ट के लिए विश्व में कुल लगभग 600 टेस्ट सेंटर हैं। विश्व में बिज़नेस मैनेजमेंट से सम्बन्धित यदि आपको कोई भी बड़ी पढ़ाई करनी है, जैसेकि- एमबीए, मास्टर ऑफ अकाउंटेंसी और मास्टर ऑफ फाइनेंस इत्यादि, तो जीमैट (GMAT) की तैयारी अवश्य करें। अब समझ गये होंगे कि जीमैट नौकरी या व्यवसाय के लिए कितना महत्वपूर्ण है।

4- Scholastic Assessment Test (SAT) :-

 Scholastic Assessment Test का हिन्दी अर्थ है- शैक्षिक आकलन परीक्षा (स्कॉलिस्टिक असेसमेंट टेस्ट) विदेशों में उच्च शिक्षा लेने के उत्सुक छात्रों के लिए यह एक मानकीकृत परीक्षा है जिसको यूएस समेत दुनिया के अन्य 170 देशों द्वारा मान्यता दी जाती है। पहले अमेरिका में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों / विश्वविद्यालयों में एडिमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए एसएटी को एक सामान्य प्रवेश परीक्षा के रूप में प्रारंभ किया गया था। वर्तमान में कॉलेज बोर्ड द्वारा आयोजित, एसएटी परीक्षा विदेशी विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए एक अनिवार्य कर दिया है। ETS द्वारा आयोजित इस परीक्षा को देने के लिए छात्रों के पास दोनों ही विकल्प हैं, पेपर-पेन्सिल और कम्प्यूटर। इस टेस्ट के माध्यम से छात्रों के समझने की क्षमता, मैथ्स, वर्बल रीजनिंग की परख की जाती है। सामान्य एसएटी परीक्षणों के अलावा, आप किसी विशेष विषय कोर्स या प्रोग्राम के लिए अपनी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए संबंधित विषय या कोर्स में SAT Test भी दे सकते हैं

 यूएस में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए यह टेस्ट अनिवार्य है। यदि आप इस टेस्ट को देना चाहते हैं तो आप वर्ष के अप्रैल से मई के महिनों में SAT की Website https://www.collegeboard.org/ पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन, जिसकी फीस लगभग 7 हजार रूपए है। यूएस और विश्व के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से स्नातक की पढ़ाई करने के लिए आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अब समझ गये होंगे कि SAT विदेशों में पढ़ाई के लिए कितनी बड़ी भूमिका में है।

5- Graduate Record Examination (GRE) - 

स्नातक रिकार्ड परीक्षा (ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन), को आम तौर पर JRE Test के रूप में जाना जाता है। JRE Test शैक्षिक परीक्षण सेवा (ETS) द्वारा प्रशासित और आयोजित किया जाता है और शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए एकेडमिक प्रोफाइल और विभिन्न छात्रों की दक्षता की तुलना में सहायक होता है। यूएस और ब्रिटेन की सबसे प्रचलित प्रवेश परीक्षाओं में से एक Graduate Record Examinationके जरिये, आप कई अन्य इंग्लिश भाषी देशों के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं। यह विश्व के कई लोकप्रचलित और प्रसिद्ध बी-स्कूलों, विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों द्वारा स्वीकार किए जाने वाला यह मानकीकृत प्रवेश परीक्षा है। इस टेस्ट का आयोजन विश्वभर के लगभग 700 परीक्षा केंद्रों में किया जाता है। इस टेस्ट को आप वर्ष में कभी भी 21 दिनों के अंतराल पर 5 बार दे सकते हैं। विश्व के प्रतिष्ठित संस्थानों में ग्रेजुएशन की पढ़ाई में प्रवेश पाने का बेहतर विकल्प है। इस परीक्षा की स्कोर रिपोर्ट 5 वर्षों तक वैद्य होती है। GRE Tst को देने के लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन इसके वेबसाइट www.ets.org/gre पर जाकर कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा की रजिस्ट्रेशन फीस लगभग 15 हजार रूपए है। जिसका पेमेंट आप आनलाइन करके आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

6- Medical College Admission Test (MCAT) -

असोसिएशन ऑफ अमेरिकन मेडिकल कॉलेज (Association Of American Medical College) द्वारा एमकैट टेस्ट का आयोजन अमेरिका और कनाडा के उच्च स्तरीय मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए करता है। MCAT परीक्षा में वर्बल रीजनिंग, फिजिकल साइंस और बायोलॉजिकल साइंस से सवाल पूछे जाते हैं और राइटिंग सैंपल भी लिया जाता है। एमकैट परीक्षा के नम्बरों की मान्यता 3 वर्ष तक रहती है। अगर आप कहीं किसी विदेश में जाकर मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी कोई भी पढ़ाई करना चाहते हैं तो MCAT आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकता है। इस टेस्ट को देने के लिए आपको इसके साइट students-residents.aamc.org/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। हाँ इस बात का ध्यान रहे कि एमकैट परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको थाईलैंड, मलेशिया या सिंगापुर जाना पड़ेगा। क्योंकि इसके किसी भी परीक्षा सेंटर की उपलब्धता भारत में नहीं है। इसलिए इस परीक्षा को देने के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपनी क्षमता को भी आँक लें कि क्या आप विदेश के इन सेंटरों पर जाकर परीक्षा दे सकते हैं कि नहीं। बहुत से छात्रों को इस बात की जानकारी नहीं रहती और वे MCAT का रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं बाद में उनको पता चलता है कि इस परीक्षा को देने के लिए विदेश जाना होगा। ऐसे हालात में उनका रजिस्ट्रेशन फीस भी नुकसान हो जाती है।

7- Test of English For International Communication (TOEIC) :-

टेस्ट ऑफ इंग्लिश फॉर इंटरनेशनल कम्युनिकेशन का टेस्ट अंग्रेजी भाषा का ज्ञान परखने के लिए लिया जाता है। दुनिया भर के 150 देशों की 1,14,000 से  अधिक संस्थाएं TOEIC टेस्ट को मान्यता प्रदान करती हैं। इस परीक्षा का आयोजन भी ETS द्वारा ही किया जाता है। इसमें कॉर्पोरेट डेवलपमेंट, फाइनेंस, बजटिंग, कॉर्पोरेट प्रॉपर्टी, आईटी, पर्सनल, टेक्निकल मामले, हेल्थ व बिज़नेस ट्रेवल से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। TOEIC Test में रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसके साइट https://toeicrts.ets.org/  पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। TOEIC Test पास करने के बाद आप दुनिया में कहीं भी नौकरी करने के लिए योग्य माने जायेंगे।

8- American College Test (ACT)-

यदि आप अमेरिकन कालेजों में पढ़ाई की ख्वाहिश रखते हैं तो आपको इस टेस्ट में पास होकर अपना यह ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं। अमेरिकन कॉलेज टेस्ट एक मानकीकृत टेस्ट है जो अमेरिकी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की तैयारी का आकलन करता है. एसीटी मानकीकृत टेस्ट का उद्देश्य उच्च विद्यालय में एडमिशन की मांग कर रहे छात्रों के ज्ञान को परखना है कि क्या वस्तुतः आप अमेरिका के उच्च शिक्षण संस्थान में पढ़ने के योग्य हैं कि नहीं।

9- सीएई (CAE)

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ESOL (इएसओएल, अन्य भाषाओं के वक्ताओं के लिए अंग्रेजी) द्वारा ऑफ़र किया गया एक टेस्ट है. कैम्ब्रिज इंग्लिश : एडवांस्ड (सीएई) टेस्ट एक मानकीकृत अंग्रेजी दक्षता परीक्षण है जो पढ़ने, लिखने, सुनने और बोलने के अतिरिक्त  सभी भाषा कौशल का आकलन करता है. विदेशी देशों में जटिल एकेडमिक और प्रोफेशनल ड्यूटी के निर्वाह हेतु आवश्यक अंग्रेजी भाषा में कम्युनिकेशन स्किल का मूल्यांकन करने के लिए कैम्ब्रिज के विशेषज्ञों द्वारा सीएई टेस्ट को विकसित किया गया है.

10- एलएसएटी (LSAT)

लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और कई अन्य देशों में कानून की शिक्षा को आगे बढ़ाने की योजना बनाने वाले छात्रों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मानकीकृत टेस्ट है. इस टेस्ट को लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (एलएसएसी) द्वारा प्रबंधित और प्रशासित किया जाता है. यह सभी लॉ स्कूल उम्मीदवारों के ज्ञान और प्रतिभा का आकलन समान रूप से करता है.एलएसएटी में अच्छा स्कोर भारतीय छात्रों के लिए किसी भी अंग्रेजी भाषी शिक्षा केंद्र के बड़े प्रतिष्ठित कानून स्कूलों में एडमिशन लेने में मददगार साबित होता है.

11- अंग्रेजी का पियरसन टेस्ट

पियरसन टेस्ट ऑफ इंग्लिश एकेडमिक अथवा द पीटीई एकेडमिक टेस्ट विदेशों में हायर स्टडीज के इच्छुक छात्रों के लिए एक भाषा कुशल परीक्षा (लैंग्वेज प्रोफिसिएन्सी टेस्ट) है. पीटीई पियरसन द्वारा आयोजित एक कम्प्यूटरीकृत टेस्ट है जो गैर-मूल के अंग्रेजी बोलने वालों (या जिनकी मातृभाषा अंग्रेजी नहीं है) की अंग्रेजी भाषा प्रवीणता का मूल्यांकन करता है. पीटीई परीक्षा के परिणाम दुनिया भर के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों द्वारा लगभग सभी प्रमुख अंग्रेजी बोलने वाले देशों में व्यापक रूप से स्वीकार किए जाते हैं. इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देश शामिल हैं.

निष्कर्ष (Conclusion) : डियर फ्रेन्ड्स अब आप लोग समझ चुके होंगे कि विदेशों में पढ़ाई के लिए आपको क्या-क्या करना होगा और कैसे तैयारी करनी होगी, कौन सी परीक्षी देनी होगी, कितना शुल्क लगेगा। यदि आप विदेशों में पढ़ाई या नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो आपको अपनी सुविधानुसार ऊपर बताये गये विभिन्न कोर्स में से किसी भी कोर्स का चयन कर उसकी अच्छी तरह से तैयारी करें और टेस्ट को पास करें। इसके अतिरिक्त यदि आपको इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का कोई सन्देह है या कोई और जानकारी चाहिए तो मेरे ईमेल पर सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद।

-Nand Lal Singh, Prayagraj, UP (India)