Career as a Pilot : Qualification, Course, Exam, Training, Salary, License, Requirments, Guidelines, Scope, Institutes

The following information is given in this article to become a Pilot- Pilot Kaise Bane, Pilot Career Information in Hindi, How to become a Pilot in India, Pilot Ko Hindi Mein Kya Kahte Hain, Pilot Kitane Prakar Ke Hote Hain, Pilot Exams aur Licenses, Student Pilot License, Eligibility, Selection, Private Pilot License, Commercial Pilot License, fees, Kharcha, Written Exam, solo flying, flying experience, Commercial Helicopter Pilot License, DGCA की Guidelines, Airline Transport Pilot License, Indian Airforce Pilots, पायलट को नौकरी के लिए दूसरे विकल्प, Pilot as a profession, Cargo Pilot, Charter Pilots, Flight Instructor, Government Service Pilots, Military Pilot, Defence Pilot, Airshow Stunt Pilots, Astronauts aur Space Pilots, Sport Pilots, Pilot banane ke liye Qualification or Eligibility, पायलट बनने की शैक्षणिक योग्यता, Training, Written Examination and Medical, फ्लाइट ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण, Pilot Career mein Salary aur Job options, Average Salary, Pilot Training Institutes aur Courses offered, मुख्य प्रशिक्षण संस्थान , Indira Gandhi Rashtriya Udan Akademy, Chimes Aviation Academy, Government Aviation Training Institute, Ahmedabad Aviation and Aeronautics Ltd, Flytech Aviation Academy

Career as a Pilot : Qualification, Course, Exam, Training, Salary, License, Requirments, Guidelines, Scope, Institutes
Career as a Pilot in India

पायलट कैसे बने (Pilot Kaise Bane) : Pilot Career Information in Hindi

-By Nand Lal Singh, Prayagraj

How to become a Pilot in India?  यदि आप पायलट बनने का सपना मन सजोये हैं तो आप इस लेख को पूरी तरह से जरूर पढ़ें, मैं आपको इस लेख में बताऊँगा कि पायलट बनने के लिए आपके पास योग्यता क्या होनी चाहिए, पायलट कितने प्रकार के होते हैं, पायलट बनने में खर्चा कितना आता है, एक पायलट की सैलरी अर्थात वेतन कितना होता है, एक पायलट के जाब के लिए कितने अवसर उपलब्ध होते हैं?

इस लेख में क्या-क्या है-

  1. पायलट को हिन्दी में क्या कहते हैं और पायलट के कितने प्रकार होते हैं?
  2. पायलट बनने के लिए आवश्यक लाइसेंस और उसके प्रकार
  3. पायलट के लिए नौकरी के लिए दूसरे विकल्प
  4. पायलट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?
  5. फ्लाइट ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण
  6. पायलट के लिए कौन सी परीक्षा देनी होगी?
  7. पायलट का वेतन कितना होता है?
  8. पायलट कोर्स के लिए ट्रेनिंग संस्थान और कोर्स कौन हैं?
  9. पायलट बनने में कितना खर्च आता है।
  • Pilot Ko Hindi Mein Kya Kahte Hain, Pilot Kitane Prakar Ke Hote Hain

पायलट को हिन्दी में विमान चालक कहा जाता है। Aviation Industry में Pilot को उस व्यक्ति को कहा जाता है जो Aircraft उड़ाकर यात्रियों या किसी सामान को एक राज्य से दूसरे राज्य, या एक देश से दूसरे देश तक पहुँचाता है। पायलट को Airline Companies, Corporations सरकार द्वारा hire किया जाता है। ये एक ऐसा सेक्टर है जिसमें पायलट के सरकारी, प्राइवेट के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नियुक्ति होती है। Pilot का काम उसके काम करने की इंडस्ट्री पर निर्भर करता है और साथ में इस बात पर भी डिपेन्ड करता है कि वो कौन aircraft उड़ानें में expert है। जैसे कि-

  • कुछ pilots केवल helicopter ही उड़ाते हैं।
  • कुछ pilots बड़े aircrafts उड़ाते हैं।
  • कुछ pilots Cargo planes उड़ाते हैं।
  • कुछ pilots Indian Airforce के fighter planes उड़ाते हैं।

इस तरह से पायलट अपने किसी विशेष तरह के विमान उड़ाने में एक्सपर्ट होते हैं। और उनके इसी गुणवत्ता को देखते हुए उन्हें नौकरी दी जाती है।

  • पायलट बनने के लिए आवश्यक लाइसेंस और लाइसेंस के प्रकार-

Pilot Exams aur Licenses-

अब मैं आपको इस बात की जानकारी देना चाहूँगा कि कोई Pilot के रूप में कैरियर बनाने के लिए आपको कौन से परीक्षा (Pilot Exams) देने पड़ते हैं, जिससे कि आपको Aircrafts उड़ाने के लिए License मिल जाये। इसके लिए एक Proper regulatory authority है जिसे  Directorate General of Civil Aviation (DGCA) कहा जाता है। Directorate General of Civil Aviation एक regulatory authority है जो Aviation से सम्बन्धित सभी तरह के मैटर्स में डिल करती है। DGCA pilot examinations आयोजित करवाता है और उन्हें licenses देता है। तो अब आगे आपको बताता हुँ इस परीक्षा के बारे में और आप कैसे लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। सामान्यतः कुल पाँच प्रकार के लाइसेंस होते हैं जो प्रमुख हैं-

1. Student Pilot License- यह एक Theory exam होता है, जिसमें आपके Air Regulations, Aviation Meteorology, Air Navigation और Air Technical se related papers होते हैं।

  • Eligibility- इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आपकी उम्र 16 वर्ष कम से कम होनी चाहिए और आपको 10 पास होने चाहिए। इसके अतिरिक्त इसके लिए आपको Medical Fitness Certificate, Security Clearance और Rs 10,000 की बैंक गारंटी की जरूरत पड़ती है।
  • Selection-जो आवेदक Student Pilot License(SPL) के लिए शामिल होते हैं उन्हें हर महिने एक निश्चित तारिख को मौखिक परीक्षा (Oral Examination) के लिए भी शामिल होना पड़ता है। Candidates को एक medical test से भी गुजरना पड़ता है। Air Force Central Medical Establishment (AFCME), New Delhi और Institute of Aviation Medicine, Bangalore Medical Fitness की अंतिम authorities है। अगर आप Medical Test पास कर लेते हैं तो आपको Student Pilot License (SPL) मिल जाता है। साथ में आपको Pilot Aptitude Test भी पास करना पड़ता है।

2. Private Pilot License (PPL)-  Private pilots वो होते हैं जिनके पास Private pilot का license होता है। Private Pilot commercial purposes के लिए aircraft नहीं उड़ा सकते और वे सिर्फ Visual Meteorological Conditions के अन्तर्गत ही aircraft उड़ा सकते हैं। इन pilots को तभी compensate किया जाता है जब उनके पास Commercial Pilot license होते हैं। प्रति FAR भाग 61.103 प्रति अंग्रेजी पढ़ने, बोलने, लिखने और समझने में का अच्छा ज्ञान होना चाहिए । इसके अतिरिक्त, आपको संघीय विमानन नियमों के अनुसार जरूरी आवश्यक जमीन और उड़ान प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।

Candidate को Student Pilot License मिलने के बाद Flight Instructor के साथ flying training शुरू होती है। यह एक ऐसी Dual Flight होती है जिसमें Flight Instructor उस Candidate के साथ होता है और जिससे Candidates उड़ान भरने के व्यवहारिक पहलुओं को अच्छे से समझ पाते हैं। इस ट्रेनिंग के 15 घण्टे बाद Candidate को अपनी पहली स्वतंत्र उड़ान का मौका मिलता है। ये independent flying दूसरे देश (Cross Country flying) के लिए होती हैकुल 60 घण्टों की उड़ान की जरूरत होती है जिसमें कम से कम 20 घण्टों की solo flying होनी चाहिए और 5 घण्टों की cross country flying होनी चाहिए। इसके लिए कुछ परीक्षाओं से भी गुजरना पड़ता है जो इस प्रकार हैं-

  • Theory Exam- ये परीक्षा SPL  के समान एक तरह का theory exam होता है जिसमें Air Regulations, Aviation Meteorology, Air Navigation, Aircraft Engines और Seamanship जैसे पेपर्स शामिल किये जाते हैं।
  • Eligibility- इसके लिए Candidate को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए और साथ ही में आपके पास AFCME या IAM द्वारा दिया गया Medical Fitness Certificate भी होना चाहिए। इसके लिए आपकी उम्र 18 साल कम से कम होनी चाहिए।
  • खर्चाइस Private Pilot License (PPL)  लेने का कुल खर्चा लगभग 2 लाख से 5 लाख तक के बीच की आता ही।

3. Commercial Pilot License (CPL)- किसी भी Candidate को Commercial Pilot License तभी मिलता है जब ऐसे Condidate  अपनी 200 घण्टों की उड़ान पूरी कर लेते हैं।

 Eligibility- इसके लिए Candidate की qualification कम से कम 10+2 होनी चाहिए और यह भी जरूरी है कि Candidate के पास 12th में Physics और Mathematics जैसे विषय होना चाहिए। ऐसे Candidate की उम्र कम से कम 18 वर्ष की अवश्य होनी चाहिए और इसके साथ-साथ Condidate के पास AFCME या IAM द्वारा दिया गया Medical Clearance Certificate भी होना चाहिए।

  • Written Exam- ऐसे Candidate ko Air Regulations, Air Navigation Meteorology और Aircraft, Engines और Signals (Practical) जैसे विषयों का लिखित परीक्षा (written exam) भी देना पड़ता है, इतना ही नहीं इस परीक्षा में पास होना भी आवश्यक होता है। ये परीक्षाएं वर्ष में 6 बार लिये जाते हैं। ऐसे Candidate के पास कम से कम 200 घण्टों का वास्तविक flying experience होना चाहिए जिसमें से-
  • a) 100 घण्टों की solo flying होनी चाहिए।
    b) 20 घण्टों की cross-country flying (दूसरे देशों में उड़ान) होनी चाहिए।
    c) 10 घण्टों की Instrument Flying भी होनी चाहिए।
    d) 5 पाँच घण्टों की Night Flying होनी चाहिए।
  • खर्चा Commercial Pilot License के लिए लगभग 8 से 15 तक के बीच का खर्च आता है।
  • अगर कोई Candidate 750 घण्टों का flying time complete करता है तो उसे Senior Commercial Pilot License (SCPL) मिल जाता है।

4) Commercial Helicopter Pilot License-  Comercial Pilot की training में आपको यह सिखाया जाता है कि आप complex aircrafts कैसे उड़ा सकते हैं। वाणिज्यिक पायलट और उड़ान प्रशिक्षक आवेदकों को कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए, और अभ्यर्थी को अंग्रेजी को पढ़ने, बोलने, लिखने और समझने  का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। Helicopter pilots के पास Commercial Helicopter Pilot License होना चाहिए।

 
Eligibility- Condidate
के पास DGCA की Guidelines के अनुसार 150 घण्टों का flying experience होना चाहिए जिसमें से-

a) 50 घण्टो की Solo Flying होनी चाहिए।
b) 10 घण्टों की Cross-Country Flying होनी चाहिए।
c) 10 घण्टों की Night Flying होनी चाहिए।
d)10 घण्टों का Instrument ground time हो।

ऐसे Helicopter Pilots को Commercial Organisations, Public Sector Organisations और Security/protective agencies  में job मिल सकता है।

5) Airline Transport Pilot License- Condidate को Senior Commercial Pilot License मिलने के बाद एक pilot को 1500 घण्टों का flying time पूरा करके  Airline Transport Pilot License मिल सकता है। यदि आपके पास ये लाइसेंस है तो आप कोई भी किसी भी प्रकार की Aircraft उड़ा सकते हैं। इस लाइसेंस को प्राप्त करना सबसे मुश्किल होता है और ये लाइसेंस सिर्फ DGCA के approval के बाद ही मिल सकता है।

खर्चइसकी ट्रेनिंग का कुल खर्च लगभग Rs 40,000 – 50,000 प्रत्येक घण्ट का होता है, लेकिन बहुत बार आप जिस Airline में काम करते हैं, वे आपकी ट्रेनिंग का खर्चा दे देती है।

Indian Airforce Pilots- इस प्रकार के पायलट बनना बहुत ही challenging है। Indian Airforce  में आपको Fighter Pilot, Helicopter Pilot या फिर Transport Pilot बनाने के लिए train किया जाता है। अधिकांश एटीपी आवेदकों की आयु 23 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन कुछ पायलट 21 साल की उम्र में प्रतिबंधित एटीपी प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं |

Other Job Options (पायलट को नौकरी के लिए दूसरे विकल्प क्या हैं) – मित्रों यदि आप Pilot as a profession बनना चाहते हैं तो यह कत्तई न सोचे कि केवल आप Commercial Pilot याPrivate Pilot ही बनकर पैसा कमा सकते हैं या नौकरी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त भी कई क्षेत्रों आप पायलट बनकर कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही बहुत से क्षेत्रों के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ।

 

  1. Cargo Pilot – Cargo Pilot बनकर आप ढेर सारा कमाई कर सकते हैं। कार्गो पायलट को छोटी-बड़ी कम्पनियों में parcels और packages को एक जगह से दूसरे जगह पहुँचाना पड़ता है।
  2. Charter Pilots- Charter Pilots वे पायलट होते हैं जो किसी विशेष क्षेत्र तक ही उड़ान भरते हैं। यदि आप एक Charter Pilot हैं तो आप निजि रूप से भी Private Charter Company खोल सकते हैं या फिर दूसरी कम्पनियों Charter Airlines के लिए भी आप काम कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा Earning  कर सकते हैं।
  3.  Flight Instructor-  यदि आप Flight Instructor बनते हैं तो आप बाकी के नये pilots और veteran pilots को flying की training दे सकते हैं। Flight Instructors flying schools में पढ़ा सकते हैं और साथ ही में private instructors भी बन सकते हैं। aviation colleges और airlines में भी पढ़ा सकते हैं।
  4. Government Service Pilots- यदि आप Government Pilot के कैरियर को चुनते हैं तो आप अलग-अलग तरह के सरकारी एजेंसियों में भी काम कर सकते हैं।
  5. Military Pilot-  Military Pilot की job सिर्फ युद्ध तक ही सिमित नहीं होती बल्कि युद्ध के अतिरिक्त भी बहुत से क्षेत्रों में एयरक्राफ्ट उड़ाने का अवसर मिलता है। इसके अतिरिक्त यदि वे ट्रेनिंग देते हैं तो उन्हें वेतन भी मिलता है। जो काफी बड़ी रकम होती है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
  6. Defence Pilot– Defence pilot के रूप में आप Airforce pilot और Navy pilot में भी अपना भविष्य बना सकते हैं।
  7. Airshow Stunt Pilots- एयरशो स्टंट पायलट के लिए बहुत रिस्क होते हैं, क्योंकि एक छोटी सी भी गल्ती आपकी जान ले सकती है। आपके सामने दर्शक हजारों की संख्या में होते हैं और ऐसे में आपको बड़ी सावधानी उड़ान भरकर करतव दिखाने होते हैं। अभ्यास के दौरान भी Airshow Stunt दिखाने पड़ते हैं।
  8. Astronauts aur Space Pilots- जिस तेजी के साथ Aviation और Aerospace Technology progress कर रही है, इससे यह मालूम चलता है कि आने वाले समय में Space- trained pilots की बहुत आवश्यकता पड़ने वाली है। यदि आप Space pilot में career pursue करते हैं तो आपका काम होगा civillian और non- civillian यात्रियों को outer space में लेके जाना।
  9. Sport Pilots- ये वो pilots होते हैं जो अपने लोकल एरिया में low altitudes पर light aircrafts उड़ाते हैं। Sport Pilots अपने साथ एक ही यात्री ले जा सकते हैं।  एक Sport Pilot को रात में 10,000 फीट से ऊपर अपना aircraft उड़ाने की अनुमति नहीं होती। छात्र पायलट प्रमाण पत्र के लिए पात्र होने के लिए, आपको कम से कम 16 वर्ष का होना चाहिए और संघीय विमानन विनियमन (एफएआर) भाग 61.83 के लिए आवश्यक अंग्रेजी को पढ़ने, बोलने, लिखने और समझने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ।

4-Pilot banane ke liye Qualification or Eligibility (पायलट बनने की शैक्षणिक योग्यता)

यदि आपको पायलट बनना है तो आपको पायलट बननें के लिए बारवीं में Math, Physics, Chemistry विषय से उत्तीर्ण करना आवश्यक है। चूँकि इन विषयों में बारहवीं उत्तीर्ण के बाद ही इस प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है |

  1. Pilot बनने के लिए न्यूनतम qualification 10+2 होनी चाहिए और आपके पास 12th में Science अर्थात् Physics, Chemistry और Maths जैसे विषय होने चाहिए। साथ में आपके 12th में 50% marks hone chahiye.
  2. छात्र Pilot License के लिए आप तभी योग्य हो सकते हैं जबकि आपकी उम्र 17 वर्ष और Commercial Pilot License के लिए 18 वर्ष हो जाये।
  3.  Private pilot License के लिए आप कक्षा 12 के बाद भी enroll कर सकते हैं, यदि आप की उम्र 17 वर्ष की हो चुकी है। इसके लिए आपको एक परीक्षा देनी होती है जो कि Directorate General of Civil Aviation (DGCA) द्वारा आयोजित कराया जाता हो।
  4. इस क्षेत्र में अभ्यर्थी की आँखों की रोशनी बहुत ही अच्छी होनी चाहिए और आपका मोटर स्किल्स कॉर्डिनेशन बहुत ही अच्छा होना चाहिए। General Medical Terminology के अनुसार आपकी 6/6 की eyesight होनी चाहिए। आपकी दूसरी आँख में 6/9 की imperfection हो सकती है।
  5. Pilot के profession में जाने के लिए इस बाद का ध्यान रखें कि आप physically fit होने चाहिए। आपको किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  6. एक सफल पायलट के लिए उसका मानसिक और शारीरिक रूप से बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए। फ्लाइंग के लिए आपके अंदर उत्साह होना चाहिए

5-फ्लाइट ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण (Training, Written Examination and Medical)

पायलट में भर्ती होने के लिए आपको कुछ घंटों की ट्रेनिंग, लिखित परीक्षाओं और कुछ मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। आप जो भी परीक्षा देते हैं इसके लिए उसमें कम से कम 70% अंक चाहिए होता है। अगर आप एक बार में परीक्षा पास नहीं कर पाते तो आप दुबारा भी इन परीक्षाओं को दे सकते हैं।

प्रत्येक पायलट प्रमाणपत्र या रेटिंग में आम तौर पर ग्राउंड स्कूल और उड़ान प्रशिक्षण दोनों का एक सम्मिलित किया जाता है, इसके अंतर्गत छात्रों को FAA लिखित परीक्षा और FAA प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है।

ग्राउंड स्कूल में विभिन्न विधियों के द्वारा पाठ्यक्रम पूरा किया जाता है, बड़े फ्लाइट स्कूलों में ग्राउंड स्कूल प्रशिक्षण अक्सर कक्षा सेटिंग में आयोजित किया जाता है, कभी-कभी ग्राउंड स्कूल एक कंप्यूटर-आधारित पाठ्यक्रम या ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से एक उड़ान प्रशिक्षक के साथ आयोजित किया जाता है।

एक प्रतिष्ठित फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल में एफएए लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को सभी आवश्यक सामग्री को शामिल किया जाता है, इसमें लिखित परीक्षा के लिए आवश्यक प्रशिक्षक साइन-ऑफशामिल रहता है, इस प्रशिक्षण के अंतर्गत छोटे से उड़ान स्कूल,फिक्स्ड आधारित ऑपरेटर (एफबीओ), पीईए जैसे बड़े उड़ान स्कूल के साथ प्रशिक्षण को सम्मिलित किया जाता है।

पीईए जैसे मान्यता प्राप्त स्कूल में उड़ान प्रशिक्षण आयोजित करने से कई प्रकार के लाभ है, इन लाभ के अंतर्गत आपको अच्छे प्रशिक्षकों और विमानों के साथ लगातार उड़ानों का लाभ प्राप्त होता है

ये भी पढ़े: लोको पायलट सिलेबस

6-Pilot Career mein Salary aur Job options वेतनमान

पायलट बनने का ख्वाब बहुत से लोग सजोये रहते हैं लेकिन मन यह सवाल बार-बार उठता है कि एक पायलट की सैलरी कितनी होगी और वह किस तरह के फैक्टर पर निर्भर करती है। तो मैं यहाँ बता दूँ कि पायलट की नौकरी में सैलरी के साथ-साथ rewarding भी है। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि एक पायलट की सैलरी बहुत ज्यादा होती है। भारत में पायलट की सैलरी तीन factors पर निर्भर करती है। तो आइये में आपको इन फैक्टर्स के बारे में विस्तृत में जानकारी दे दूँ ताकि आपको हर तरह के पायलट के वेतन के बारे में जानकारी आसानी से मिल जाये जिससे कि आपको कौन सा पायलट बनना है, समझ सकें।

  1. Average Salary (based on officer rank)

Type of Aircraft

Captain/Pilot in Command (Per month salary) (In Rs)

First Officer/Co-pilot (In Rs)

Airbus A-300/ A-310/ A-320

3,50,000 – 6,00,000

2,25,000 – 3,00,000

Airbus A-340

4,00,000 – 6,50,000

2,50,000 – 3,25,000

Boeing 737-900

4,00,000 – 6,50,000

2,25,000 – 3,50,000

Cargo International/ Domestic

3,00,000 – 6,00,000

1,75,000 – 4,00,000

Courier Flight

2,00,000 – 3,25,000

90,000 – 1,50,000

Private/ VIP Craft

1,00,000 – 1,50,000

 

Private Air Taxi

1,00,000 – 1,50,000

 

  1. Average Salary (based on experience)

किसी भी क्षेत्र में अनुभव बहुत मायने रखता है। यदि आपको फ्लाइट उड़ाने का अनुभव है और किसी विशेष फ्लाइट को उड़ाने का का विशेष अनुभव है तो आपका वेतन एक सामान्य पायलट से ज्यादा होगी जो इस प्रकार है-

Experience

Average Salaries ( per month- In Rs)

1 saal se Kam experience

60,000 – 1,30,000

1 – 4 saal

1,00,000 – 3,00,000

5 – 9 saal

2,50,000 – 4,50,000

10 – 19 saal

4,00,000 – 7,00,000

20 saal se jyada

5,00,000 – 10,00,000

  1. Average Salary (based on Certification)

किसी भी पायलट की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि वह कौन सा certificate/ License लिया है जैसे कि Private Pilot License, Commercial Pilot License इत्यादि।

Job Category

Industry

Monthly Salary Range ( In Rs)

Private pilot

Private flight / Air Taxi

1,50,000 – 3,00,000

Commercial Pilot

Commercial Aviation

3,00,000 – 10,00,000

हमने आपको केवल एक approximate salary का amount बताये हैं जो इस बात पर निर्भर करता है- Officer Rank, Experience aur Certification par.

7- मुख्य प्रशिक्षण संस्थान  (Pilot Training Institutes aur Courses offered) भारत वर्ष में बहुत से प्रसिद्ध और अच्छे-अच्छे Pilot Flying Institutes और Academies हैं जहाँ पर आप आसानी से ट्रेनिंग ले सकते हैं। लेकिन इस बात का आपको ध्यान रखना पड़ेगा कि आप जिस भी Flying Academy में admission ले रहे हैं वह DGCA के द्वारा मान्यता प्राप्त है कि नहीं। हम यहाँ आपको पाँच DGCA approved flying Institutes, वहाँ पर कौन-कौन से कोर्स संचालित किये जाते हैं और कौन-कौन से लाइसेंस देते हैं इन सभी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं-

1- Indira Gandhi Rashtriya Udan Akademy - (Central Government)- Ab- initio to Commercial Pilot  License, Simulator training, Multi Engine endorsement, Instrument Rating, Renewal Tests aur License Endorsement checks, CRM workshops, Multi- Crew Co- Operation Course

2- Chimes Aviation Academy (Private Ltd.)- Commercial Pilot License, Chimes Flying, Multi Engine, License Conversion, License Renewal, Instructors Rating

3- Government Aviation Training Institute (State Government)- Commercial Pilot License- Private Pilot License, Student Pilot License, Frtol, Night Rating, Instrument Rating, Patter flying, Ground School, Hobby flying, Multi Training, English Language proficiency

4- Ahmedabad Aviation and Aeronautics Ltd (Public Ltd.)- Commercial Pilot License, Private Pilot License, Aspirant Pilot Program, Instructor Rating, Hours building

5- Flytech Aviation Academy (Public Ltd.)- Pilot Training, Student Pilot License, Private Pilot License, Commercial Pilot License, Multi Engine Rating, Simulator Training, Assistant Flight Instructor Rating

  • दोस्तों, मैंने आपको अभी तक भारत में top 5 flying Academies के बारे में बताया है। ये academies DGCA द्वारा मान्यताप्राप्त की गयी हैं। DGCA द्वारा और भी बहुत सी academies को list की गयी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख Academies इस प्रकार हैं-
  • एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर
  • ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे
  • एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली
  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, आईएसए, नई दिल्ली
  • इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई

यहाँ पर हमनें पायलट बननें के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है।

-By Nand Lal Singh, Prayagraj