समाजीकरण : समाजीकरण का अर्थ व परिभाषा (Meaning and Definition of Socialization)

समाजीकरण वह प्रक्रिया है जिससे मनुष्य सामाजिक प्राणी बनता है।

समाजीकरण : समाजीकरण का अर्थ व परिभाषा (Meaning and Definition of Socialization)
Meaning of Socialization

समाजीकरण : समाजीकरण का अर्थ व परिभाषा
(Meaning and Definition of Socialization)


           जन्म के समय बच्चा असंतुलित गतिविधियों का समूह होता है। जो जैविक जीवन शक्ति से संघर्ष करते हुए प्रौढ़ों की सहायता से जीवित रहने की चेष्टा करता है। यह जैविक अनिवार्यता मानव शिशुओं के उन्नयनकृत समाजीकरण में प्रतिबिंबित होती है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो अस्तित्व के लिए संघर्ष के शब्दों में किसी परिभाषा को स्वीकार नहीं करती वरन अंतिम विश्लेषण में नैतिक एवं सामाजिक अवधारणाओं में जीवन के उच्च गुणों में स्पष्टीकरण प्राप्त करती है। यह भी निश्चित है कि शिशु यदि मानवीय प्रभावों से पृथक जानवरों द्वारा या उनके बीच पोषित किया जाए तो स्वयं वह मानवीय तौर-तरीकों को विकसित नहीं कर सकता है। अवेरान (Averon) का जंगली लड़का और अन्ना (Anna) नामक बालिका इसके उदाहरण हैं। समाज से अलग रहने के कारण उनका समाजीकरण न हो सका। अवेरान का जंगली लड़का तो कभी भी मानव न बन सका। पर अन्ना का धीरे-धीरे समाजीकरण हो गया। जब बालक समाज का सानिध्य नहीं प्राप्त कर पाता है वह मनुष्य होते हुए भी पशुवत जीवन व्यतीत करता है। बालक को सामाजिक बनाना समाज का कार्य है। व्यापक रूप से सभी माननीय जानकारी समाजीकरण की प्रक्रिया का एक अंग मानी जाती हैं।

         समाजीकरण वह प्रक्रिया है जिससे मनुष्य सामाजिक प्राणी बनता है। इसका तात्पर्य यह है कि समाजीकरण वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति समाज के रीति रिवाज, भाषा दर्शन, रहन सहन, खान पान और आचरण की विधियाँ सीखता है और इस प्रकार समाज में समायोजन करता है। जन्म से मृत्यु तक मनुष्य समाज द्वारा स्वीकृत आचरण सीखने की प्रक्रिया में गतिशील रहता है अर्थात समाजीकरण एक दिन में नही हो जाता है, अपितु यह एक सतत प्रक्रिया है और व्यक्ति को बचपन से ही यह सीखना शुरु करना होता है। जब वह समाज स्वीकृत आचरण करने लगता है तो यह माना जाता है कि उसका सामाजिक समायोजन हो गया है। सामाजिक समायोजन के उद्देश्य से की जाने वाली इस प्रक्रिया को समाजीकरण कहा जाता है।
समाजीकरण के अर्थ को स्पष्ट करने के लिए समाजीकरण कि कुछ परिभाषाएं दी जा रही हैं जो निम्नलिखित हैं-

1. हैरी एम. जॉनसन के शब्दों में-  " समाजीकरण सीखने की वह प्रक्रिया है जो सीखने वाले को सामाजिक भूमिकाओं का निर्वाह करने योग्य बनाती है।"
"Socialization is a process of Learning wich enables the Learner to play social roles."   - Harry M. Johnson

2. गिलिन और गिलिन के शब्दों में- "समाजीकरण से हमारा तात्पर्य उस प्रक्रिया से है जिसके द्वारा व्यक्ति समूह का एक क्रियात्मक सदस्य बनता है तथा उसी के स्तर के अनुसार कार्य करता है, उसके लोकाचार परम्परा तथा सामाजिक परिस्थितियों के साथ अपना समन्वय स्थापित करता है।"
"By the term Socialization we mean the process by wich the individual develops in to the functioning member of the group according to its standards, confirming to its modes, observing it's traditions and adjusting himself to the social situation he meet".  -Gillin and Gillin 

3. ड्रेवर के अनुसार- " समाजीकरण वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने सामाजिक वातावरण से समायोजन करता है और सामाजिक मान्यता प्राप्त करके वह समाज का मान्य सहयोगी तथा कुशल सदस्य बनता है।"
"Socialization is a process by wich the individual adapts to his social environment and becomes a recognized co-operative and efficient member of that environment."   -Drever

4. वाटसन के अनुसार- "समाजीकरण एक सामाजिक तथा मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया है।" 
"Socialization is a social and Psychological process."    -Watson

5. सोरोकिन के अनुसार- " समाजीकरण सांस्कृतिक तथा वैचारिक कारकों की अंतरी करण की प्रक्रिया है।"  
"Socialization is the process of Internalization of ideological and cultural factor."      - Sorokin.

6. किंबाल यंग के अनुसार- " समाजीकरण का अर्थ यह है कि व्यक्ति जनरीतियों ,रूढ़ियों, कानूनों व अपनी संस्कृति की अन्य विशेषताओं तथा अन्य आदतों को सीखता है, जो समाज का क्रियाशील सदस्य बनने में सहायता देती हैं। वह अपने आप को परिवार, पड़ोस और वर्ग के अनुकूल बनाना सीखना है। सारांश में समाजीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया अंतः क्रिया या सामाजिक कार्य के अंतर्गत आती है।"
"Socialization means that the individual learns the folkways, mores, laws and other features of his culture, as well as Skills and other necessary habits, which enable him to become a functioning member of society. He learn to identify himself with the Aims and Values of his life, neighbourhood class and community. In short, the whole process of Socialization falls within the scope interaction of the Social act."      -Kimball Young