Preparation for UGC Net Exam – यूजीसी नेट 2019 परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें

UGC Net Exam ki Taiyari Kaise Karen UGC Net Exam ke Syllabus, Age, Umra aur UGC Net Exam Ke Pattern ke bare mein es article mein vistar se bataya gaya hai. Yadi Aap es pure lekh ko Padhate hain to Apko UGC Net Exam ke bare mein puri Jankari Mil Jayegi, jisase aap UGC Net Ke taiyar Achchhe se kar sakte hain.

Preparation for UGC Net Exam – यूजीसी नेट 2019 परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें
UGC Net Exam Preparation

How to Preparation for UGC Net Exam –

यूजीसी नेट 2019 परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें

Qualification, Syllabus and Exam Pattern

योग्यता, सिलेबस व परीक्षा का प्रारूप क्या होता है?

UGC Net Ki Taiyari Kaise Kare?

By Nand Lal Singh, Prayagraj

यदि आपका सपना किसी विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने का है तो आप यूजीसी नेट की तैयारी उचित ढंग से करके एक योग्य शिक्षक बन सकते हैं। आइये हम आपको इस लेख में UGC Net Ki Puri Jankari से अवगत करायें जिससे कि आप कम समय में UGC Net ki अच्छी से तैयारी कर सकते हैं।

UGC Net ka Exam kaise hota hai- UGC Net exam एक Online परीक्षा है जिसकी भारत सरकार द्वारा 1959 ई. में की गयी जिसका मुख्य कार्यालय दिल्ली में है। UGC net Exam में पास होने के बाद आप किसी भी विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं, इसलिए विश्वविद्यालय या डिग्री कालेजों में शिक्षक बनने (Lecturer, Assistant Professor, Associate Professor) के लिए इस परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। तो आइये मैं आपको इस लेख में पूरे विस्तार से बताता हूँ कि परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता (Qualification, Age) क्या होता है साथ ही में बताता हूँ कि इस परीक्षा के लिए सिलेबस (UGC Net Exam Syllabus) और परीक्षा का प्रारूप (UGC Net Exam Pattern) क्या होता है।

UGC Net Exam- यूजीसी नेट की परीक्षा क्या होती है?

यूजीसी नेट की परीक्षा पास करने के बाद ही किसी भी विश्वविद्यालय में शिक्षक के पद पर नौकरी मिलती है लेकिन इसके लिए यूजीसी नेट की परीक्षा को पास करना होता है। इस परीक्षा के पास करने के बाद Ph.D. करने में सुविधा हो जाती है। इस परीक्षा के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है की कोई विद्यार्थी शिक्षण, व्यवसाय और अनुसंधान के लिए पूरी तरह योग्य है कि नहीं। यह परीक्षा पोस्ट ग्रैजुएट में शामिल सभी विषयों पर आयोजित की जाती है आप अपने पसंद के विषय के हिसाब से इसकी तैयारी कर सकते है।

यूजीसी नेट की फुल फॉर्म क्या होता है– UNIVERSITY GRANTS COMMISSION NATIONAL ELIGIBILITY TEST

UGC Net Ke Liye Qualification kya hai

यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है-

UGC Net Ke Liye Age kya hai-

UGC Net Exam मैं बैठने के लिए आयु सीमा क्या है- बहुत से विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्र की सीमा को लेकर असमंजस में रहते हैं तो यूजीसी नेट परीक्षा में जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) के लिए आपकी आयु 30 वर्ष होना चाहिए और सहायक प्रोफेसर के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। इसलिए शिक्षक बनने के लिए अगर आपके अन्दर ख्वाहिस है तो, घबरायें नहीं Assistant Professor के लिए आप कभी भी Apply कर सकते हैं, क्योंकि इसके लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।

UGC Net Ke Liye Qualification Kya hai- (यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता)

UGC Net Exam ke liye Qulaification- यूजीसी नेट के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है आइये इसके बारे जानकारी कर लें। यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है तो आपके पोस्ट  ग्रेजुएशन में 55% अंक होना चाहिए और अगर आपका पोस्ट ग्रैजुएट का लास्ट ईयर चल रहा है तो भी आप इस परीक्षा में सम्मलित हो सकते है इसके साथ ही इसमें आरक्षित वर्ग के लिए 5% अंक की छूट दी गई है। इस अंक प्रतिशत में छूट की विस्तृत जानकारी के लिए UGC net की नियामवली यूजीसी नेट के साइट से पढें। क्योंकि समय-समय पर इसमें बदलाव होता रहता है, अच्छा होगा कि जब भी आप फार्म भरने की सोचें तो यूजीसी की नियमावली जरूर बढ़ें। अब आगे आपको UGC Net Exam ke Syllabus का बारे में बताने जा रहा हूँ।

UGC Net Ke liye Syllabus Kya hai?

UGC Net Exam का लिए हर परीक्षा के पहले उसके सिलेबस में कुछ न कुछ बदलाव होता रहता है। इसलिए बेहतर होगा कि इसके Syllabus के सही जानकारी के लिए यूजीसी नेट के अधिकारिक वेबसाइट www.ugc.ac.in/net/syllabus.aspx पर जाकर अपने विषय से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी ले सकते हैं और अपने विषय का सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा सभी भाषाओं के विषयों पर आयोजित होती है जिसमें सामाजिक विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, फारेंसिक विज्ञान आदि विषय भी शामिल है इन सभी विषयों के सिलेबस की जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है। यदि आप किसी लोकल लाइट पर उपलब्ध Syllabus के सहारे अपना परीक्षा की तैयारी करते हैं तो हो सकता है कि कोई न कोई Contents छुट जाये और परीक्षा में आपको असफलता दिला दे, इसलिए मेरा मानना है कि आप मेरी वेबसाइट हो या किसी और की किसी भी प्राइवेट वेबसाइट का भरोसा न करें, बल्कि यह आपके कैरियर का सवला है इसलिए आप अधिकारिक वेबसाइट से ही सिलेबस, उम्र और अन्य नियमावली को पढें तो ज्यादा बेहतर होगा। ऐसा नहीं कि अन्य साइटें सही जानकारी नहीं देती, बल्कि मेरा कहने का अर्थ बस इतना है कि आप सभी साइटों से थोड़ी जानकारी लेते जायें, लेकिन एक बार अधिकारिक वेबसाइट को भी जरूर देख लें। बहुत से लोगों का कहना है अधिकारिक वेबसाइट पर बहुत कुछ संक्षिप्त में दिया गया होता है, इसलिए अच्छे से समझ में नहीं आता। हां यह सही बात है, इसलिए अधिकारिक और गैर अधिकारिक वेबसाइटों का अपना-अपना महत्व है।

UGC Net Exam Ka Pattern Kya hai? (यूजीसी नेट एक्जाम के परीक्षा का प्रारूप)

UGC Net Exam एक साल में दो बार जून और दिसम्बर महीने में करायी जाती है जिसका Notification UGC के आधिकारिक वेबसाइट पर मार्च और सितम्बर में ही मिल जाता है। UGC net परीक्षा में 2 पेपर होते है पहला प्रश्न पत्र 100 अंकों का होता है जिसमें 50 प्रश्न होते है। दूसरा प्रश्न पत्र 200 अंकों का होता है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते है। दोनों प्रश्न पत्रों का समय 3 घंटे का होता है जिन्हे एक साथ लिया जाता है। हां इन दोनों पेपरों के बीच हमें बस कुछ समय मिलता है UGC Net Exam पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते है। इस तरह से दोनों पेपर को मिलाकर कुल 300 अंको का होता है। समय कम होता है इसलिए बहुत से विद्यार्थी सवाल का जबाब जानते हुए भी हल नहीं कर पाते हैं, इसके लिए आपको अभ्यास पहले ही करना होता है। कम समय में अधिक प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करना होता है। आपको इन सवालों का जवाब जल्दी जानने के लिए आपको Present of Mind को विकसित करना होगा, तभी इस परीक्षा को पास कर पायेंगें।

UGC Net Exam Ki Taiyari Kaise Kare Tips (यूजीसी नेट परीक्षी की तैयारी कैसे करें?)

UGC Net Exam की तैयारी करने के लिए आपको कुछ टिप्स दिये जा रहे हैं यदि आप इन सभी बातों पर गौर करते हैं तो निश्चय ही आपको सफलता मिलकर ही रहेगी। इसमें कोई संशय नहीं है। क्योंकि इसमें सफल होने की अपार सम्भावनायें होती हैं। लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठते हैं और अधिकांश ऐसे विद्यार्थी सफल हो जाते हैं जिसने थोड़ी बहुत भी परीक्षा की तैयारी पहले से कर रखी होती है, तो आइय अब आपको कुछ ऐसे टिप्स की जानकारी देते हैं जिसका पालन करते हुए आप इस परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं-

  1. UGC Net Exam (यूजीसी नेट परीक्षा) की सही तैयारी के लिए आवश्यक है कि परीक्षा के 5-6 महीने पहले से आप पढ़ने की एक सही सारणी बना लें और आप उस समय सारणी के अनुसार नियमित अध्ययन करते रहें।
  2. आप उन विषयों का अध्ययन अच्छे से करें जिसमें आप कमजोर हैं, किसी भी विषय को हल्के में न लें बल्कि जिस विषय को लोग हल्के में लेते हैं उसी विषय के पाकर ऐसे लोग असफल भी हो जाते हैं। इसलिए अपने कमजोर विषयों की ओर भी बराबर ध्यान दें।
  3. तीसरा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जितना भी पढ़ते जायें उसका सार्टस नोट्स बना लें और उसका नियमित रिविजन करते रहें, इससे आपको पिछले दिनों में पढ़े हुए चीजों को याद करने में आसानी होगी, और आप कम समय में अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।
  4. यदि आप इंटरनेट का यूज करते हैं तो UGC Net Exam की तैयारी के लिए इंटरनेट का भी सहारा ले सकते हैं, क्यों जो विषय की जानकारी आपको किताबों से नहीं मिलती या फिर उसे ढूँढने में ज्यादा समय लगाती है, वहीं इंटरनेट के सहारे कुछ क्षणों में ही जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपना अमूल्य समय को बचा सकते हैं, इसलिए इंटरनेट भी इस परीक्षा की तैयारी के लिए सही होता है।
  5. UGC Net Exam की तैयारी के आवश्यक है आप पिछले कुछ सालों के पेपरों में पूछे गये प्रश्नों को हल करें, इससे आपको यूजीसी नेट परीक्षा के प्रारूप की जानकारी प्रैक्टिकल रूप में मिल सकेगी और उसे अच्छी तरह से आप समझ सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि आपको पता चल जायेगा कि यूजीसी नेट के इग्जाम में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। जब भी आप एक्जाम मे बैठेगें तो आपको कुछ नया नहीं लगेगा, सारे प्रश्नों में अपनापन लगेगा।
  6. सबसे लास्ट में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि परीक्षा में प्रश्नों को सही समय में हल करना एक बड़ी चुनौती होती जिसमें समय रहते सभी प्रश्नों को हल करना बहुत ही मुश्किल होता है, जो लोग समय का ख्याल नहीं रखते हैं, उनके प्रश्न छुट जाते हैं जिससे उनके परीक्षा में असफलत होने का मुख्य कारण बन जाता है। समय के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए समय-समय पर माक टेस्ट देते रहना चाहिए जिससे कि समय पर प्रश्नों को हल करने का अभ्यास बन जाये।

UGC Net Exam Conclusion-

UGC Net Exam के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के बाद आप समझ गये होंगे कि आप इसके लिए योग्य है कि नहीं, यदि नहीं तो इसके लिए आपको क्या करना होगा। पूरी जानकारी के बाद आप उचित समय रहते इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और एक योग्य शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका अदा करके देश का हित कर सकते हैं।

शिक्षक बनने का महत्व- आप जब भी शिक्षक बनने का ख्वाब रखें, तो यह सोचकर नहीं कि खूब पैसा कमायेंगे क्योंकि इसमें वेतन बहुत है बल्कि इस ध्येय के साथ शिक्षक बनने का ख्वाब पालें कि मैं एक योग्य शिक्षक बनकर लोगों का भविष्य सवांरुगा, जिससे कि देश का विकास होगा। समाज और देश हित की सोच रखने वाले शिक्षक महान होते हैं। अपने शिक्षक कर्त्तव्य को कभी नहीं भूलना चाहिए।

-नन्द लाल सिंह, प्रयागराज

www.lokparlok.in

www.creativeresearch.in

www.youtube.com/Lokparlok