सुप्रसिद्ध कवि आरसी चौहान की कविताएं

आरसी चौहान की सुप्रसिद्ध 12 कविताओं का संकलन यहाँ प्रकाशित किया जा रहा है।

सुप्रसिद्ध कवि आरसी चौहान की कविताएं
Aarsi Chauhan Ki Kavitaye

आरसी चौहान की 12 कविताएं

संक्षिप्त परिचय

आरसी चौहान (जन्म-08 मार्च 1979 चरौवां ,बलिया,0प्र0)

शिक्षा-परास्नातक-भूगोल व हिन्दी साहित्य,पी0जी0 डिप्लोमा पत्रकारिता,बी0एड0,यूजीसी नेट-भूगोल

सृजन विधा-गीत ,कविताएं,लेख व समीक्षा आदि

प्रसारण-आकाशवाणी इलाहाबाद,गोरखपुर एवं नजीबाबाद से

प्रकाशन - नया ज्ञानोदय, वागर्थ, कादम्बिनी, अभिनव कदम, इतिहास बोध, कृतिओर, जनपथ, कौशिकी, गुफ्तगू, तख्तोताज, अन्वेषी, निकट , हिमतरू , गाथान्तर , संकेत, सर्वनाम , जैन भारती , आज, हिन्दुस्तान ,दैनिक जागरण, प्रभात खबरअमृत प्रभात, युनाईटेड भारत, गांडीव, डेली न्यूज एक्टिविस्ट एवं विभिन्न पत्र-पत्रिकाएं तथा ब्लागों में । संकेत 15 के कविता केंद्रित अंक में कविताएं प्रकाशित ।

अन्य-1-उत्तराखण्ड के विद्यालयी पाठ्य पुस्तकों की कक्षा -सातवीं एवं आठवीं के सामाजिक विज्ञान में लेखन कार्य

2- ड्राप आउट बच्चों के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की  सामाजिक विज्ञान की पाठ्य पुस्तकों का लेखन व संपादन

3- हिंदी साहित्य ज्ञान कोश, भारतीय भाषा परिषद  -

पहला खंड : उत्तराखण्ड: लोक परम्पराएं व सुधारवादी आंदोलन

दूसरा खंड :सिद्धांत,अवधारणाएं और प्रवृत्तियां - प्रकृति और पर्यावरण

4- “पुरवाई”  पत्रिका का संपादन

Blog - www.puravai.blogspot.com 

 

1- बहुत दिनों से

“Bahut Deno Se” Poem by Aarsi Chauhan

बहुत दिनों से लिखना चाहता हूं

एक कविता

स्कूल जाते बच्चों पर

जो दुनिया को फूल की तरह

खिलाना चाहते हैं

और इकट्ठा हों रहे हैं

तमाम तमाम स्कूलों में

हर सुबह

हरसिंगार के फूलों की तरह

स्कूलों के फेफड़ों में

भर रहें हैं ताजी हवा से महकते

और स्कूल हो रहे स्पंदित

 

एक और कविता लिखना चाहता हूं

किसानों के लिए

जिनके हल के फाल तोड़ रहे सन्नाटा

कठोर चट्टानों के

फड़फड़ाते पन्नों पर

दर्ज कर रहे बीजों के एक एक अक्षर

ओर पृथ्वी को रंग देना चाहते हैं

हरियाई फसलों से

 

एक कविता और लिखना चाहता हूं

सरहद पर जूझते जवानों के लिए

जिनका होना

हमारे देश का सुरक्षित होना है

 

पर जो बच्चे

अभी स्कूलों से लौटे नहीं हैं

जिन किसानों का कलेवा

उनके हलक के नीचे उतरा नहीं है

घर वापसी के लाख वादों के बावजूद

जो जवान अब कभी लौट नहीं सकते

उन पर कविताएं न लिख पाने के लिए

क्षमा चाहता हूं देशवासियों।

 

2- बचपन में

“Bachapan Mein” Poem by Aarsi Chauhan

 

बचपन में एक दौर ऐसा भी था

कि निकल पड़ते साइकिल से

हवा से तेज उड़ियाते

छूने लटका हुआ आकाश

जहां धरती को चूम रहा होता

वह बे रोक टोक

 

बादलों को छूने की करते कोशिश

और उनकी खरगोश सी पीठ पर

बैठकर उड़ने की लालसा 

रह जाती धरी की धरी

 

थक हार लौट आते अपने अपने घर

इस आशा में कि

कल तो छू कर ही लौटेंगे क्षितिज

बादलों की पीठ पर बैठ कर ही छोड़ेंगे दम

 

आज इतने सालों बाद

देखता हूं अपने बच्चों को

पानी में तैराते हुए कागजी नाव

और सोचता  हूं

कि दुनिया घूमते हुए

कितना आगे निकल गई है

जबकि दुनिया है कि

घूम रही है बचपन के पीछे पीछे ।

 

3. ईश्वर की अनुपस्थिति में

“Ishwar Ki Anupasthiti Mein” Poem by Aarsi Chauhan

ऐसी हो धरती

जहां भोरहरी किरणों सा मुलायम

और मां की ममता की तरह

पवित्र हों आदमी

 

उनके अकुलाए हाथ

बनाने में हों माहिर

खुशियों का मानचित्र

 

हवाओं को लपेट कर

रख सकें सिरहाने

ऐसा हुनर हो उनमें

 

जीवन के घाटों पर

बांट सके एक दूसरे का सुख दुख

और जुड़ा सकें एक ही छाया तले

ऐसी हो धरती

ईश्वर की अनुपस्थिति में ।

 

4- खूबसूरत धरती के बारे में

“Khubsurat Dharati Ke Bare Mein” Poem by Aarsi Chauhan

वे लिख रहे हैं सदियों से

और नहीं लिख पा रहे हैं

आदमी को आदमी

 

वे लिखना चाहते हैं

नदियों को नदियां

और नदियां हो जा रही हैं रेत

 

वे पहाड़ों के बारे में भी

चाहते हैं लिखना

उनमें उगे जंगलों

और झाड़ियों के बारे में भी

कि

देखते ही देखते बदल जा रहे हैं

आग के गोलों में पहाड़

 

पृथ्वी को लिखना चाहते हैं पृथ्वी

कि पृथ्वी घूमते हुए

रणभूमि में बदल जा रही है

 

बच्चे जिनपर अभी तक लिखी गयी हैं

बहुत सारी कविताएं

उन्हें फूलों की तरह मुस्कराते

हिरन की तरह उछलते कूदते

खरगोश के बालों की तरह मुलायम

बताया गया है

 

यहां तक कि

ये बच्चे तो

दो देशों को बांटने वाली सरहदों को भी 

नहीं जानते

बंदूक , बारुद और बमों से भी अनभिज्ञ

ये नहीं जानते

युद्ध में मारे गये अपने पिताओं

और उनके हन्ताओं को

छल कपट और ईर्ष्या द्वेष का गणित

तो बिल्कुल नहीं समझते

ये तितलियों की तरह उड़ना चाहते हैं

सपनों में परियों से बतियाना चाहते हैं

 

इनकी प्रार्थनाओं में

आदमी को देवता

नदियों को बलखाती हुई

पहाड़ों को आसमान चूमता हुआ

और पृथ्वी को लिखा है जननी

हम इनके भूगोल को कब समझ पायेंगे

और लिख पायेंगे एकदिन एक

खूबसूरत धरती के बारे में ?

 

5 - मजदूर

“Majdoor” Poem by Aarsi Chauhan

वे आत्महत्या नहीं करते

उन्हें पेट से आगे की दुनिया

भी नहीं दीखती

किसी लेबर चौराहे पर

अब तक नहीं देखा

जीवन से हार मानते

 

उसने नहीं की

गले में कभी फंदा डालने की जुर्रत

या कलाई की नसें काटने का प्रयास

सोचा भी नहीं होगा

सल्फास के बारे में

 

गाड़ियों के नीचे आ गया हो कभी

बेदम भूखे लड़खड़ाकर

 

पेट्रोल छिड़क कर तो कत्तई नहीं

किया अपने को खतम करने की कोशिश

मंड़ई जलने से जला हो कोई

अपने गोरु डांगर बचाने के प्रयास में

थकान मिटाने के नाम पर

पी लिया हो जहरीली शराब

किसी षड़यंत्र के तहत

 

और अब ये

कि इनके दम पर

जब भी बदला है पृथ्वी का भूगोल

खुबसूरत दीखी है पृथ्वी दूर तलक

पर दीखे नहीं मजदूर कहीं तक दूर दूर।

 

6-अकुलाया हाथ है पृथ्वी का

“Anukulaya hath hai Prithvi Ka” Poem by Aarsi Chauhan

उसके कंधे पर

अकुलाया हाथ है पृथ्वी का

एक अनाम सी नदी

बहती है सपने में

आंखों में लहलहाती है

खुशियों की फसल

मन हिरन की तरह भरता है कुलांचें

बाजार बाघ की तरह

बैठा है फिराक में

बहेलिया

फैला रखा है विज्ञापनों का जाल

और एक भूखे कुनबे का झुण्ड

टूट पड़ा है

उनके चमकीले शब्दों के दानों पर

 

पृथ्वी सहला रही है

अपने से भी भारी

उसके धैर्य को

धैर्य का नाम है किसान।

 

7-धरती से संवाद करते हुए

“Dharati Se Sanvad Karate Hue” Poem by Aarsi Chauhan

धरती से संवाद करते हुए
वह नापता है आंखों से
आसमान की दूरी

सीपियों के मुंह सा खुले
धरती के अकुलाये हराई में
स्वाती बूंदों सा
डालता है एक एक बीज

धरती को और चाकलेटी बनाते हुए
महसूसता है बीजों के अंखुआने की
कुलबुलाहट

अपने पसीने की बूंदों का
बादलों में बदलते हुए
देखता है खुशियों का इंद्रधनुष
जहां भूख ने आत्म समर्पण कर लिया है
और एक झण्डा
लहराने लगा है श्रम का।

 

8-जूता

“Joota” Poem by Aarsi Chauhan

लिखा जाएगा जब भी

जूता का इतिहास

सम्भवतः ,उसमें शामिल होगा कीचड़

और कीचड़ में सना पांव

बता पाना मुश्किल होगा

हो सकता किसी ने

रखा हो कीचड़ में पांव

और कीचड़ सूख कर

बन गया हो जूता सा

फिर देखा हो किसी ने कि

बनाया जा सकता है

पांव ढकने का एक पात्र

फिर बन पड़ा हो जूता

और तबसे उसकी मांग

सामाजिक हलकों से लेकर

राजनैतिक सूबे तक में

बनी हुई है लगातार

घर के चौखट से लेकर

युद्ध के मैदान तक

सुनी जा सकती है

उसकी चौकस आवाज

फिर तो उसके ऊपर गढे़ गये मुहावरे

लिखी गयी ढेर सारी कहानियां

और इब्नबतूता पहन के जूता

भी कम चर्चा में नहीं रही कविता

कितने देशों की यात्राओं में

शामिल रहा है ये

शुभ काम से लेकर

अशुभ कार्यो तक में

विगुल बजाता उठ खड़ा होता रहा है यह

और अब ये कि

वर्षों से पैरों तले दबी पीड़ा

दर्ज कराते ये

जनता के तने हुए हाथों में

तानाशाहों के थोबड़ों पर

अपनी भाषा,बोली और लिपि में

भन्नाते हुए......।

 

9-कितना सकून देता है

“Kitana Sakun Deta Hai” Poem by Aarsi Chauhan

आसमान चिहुंका हुआ है

फूल कलियां डरी हुई हैं

गर्भ में पल रहा बच्चा सहमा हुआ है

जहां विश्व का मानचित्र

खून की लकिरों से खींचा जा रहा है

और उसके ऊपर

मडरा रहे हैं बारूदों के बादल

ऐसे समय में

तुमसे दो पल बतियाना

कितना सकून देता है।

 

10-धर्म

“Dharm” Poem by Aarsi Chauhan

धर्म बिना गैस का चूल्हा है

जिस पर सेंकी जाती हैं

अफवाहों की रोटियां

बनाए जाते हैं खूंखार पकवान

और आदमी

मनाता है

इंसानियत खत्म होने का जश्न

जैसे जीत लिया हो उसने पूरी धरती।

 

11-मशीनों के खिलाफ

“Mashino Ke Khilaf” Poem by Aarsi Chauhan

चैता की धुन में
थिरकती गेहूं की बालियां को
थाहते हंसुए
तेज कर लिए हैं अपने दांत
मशीनों के खिलाफ
ताकि फिर कहीं कोई किसान
न मिले
लटकता हुआ।

 

12-नदियां

“Nadiyan” Poem by Aarsi Chauhan

नदियां पवित्र धागा हैं

पृथ्वी पर

जो बंधी हैं

सभ्यताओं की कलाई पर

रक्षासूत्र की तरह

इनका सूख जाना

किसी सभ्यता का मर जाना है।

संपर्क  - आरसी चौहान (जिला समन्वयक - सामुदायिक सहभागिता )

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , आजमगढ़ , उत्तर प्रदेश

276001

मोबाइल -7054183354 , 8858229760

ईमेल- [email protected]